ट्रेलर लॉन्च के दौरान हूमा ने कहा, “यह रोल मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था। मीना जैसी महिला को निभाना आसान नहीं था, क्योंकि यह एक ऐसी शख्सियत है जो दर्द से निकली है लेकिन दूसरों पर अपनी सत्ता का दुरुपयोग करती है। मैंने इसमें कुछ भी ऐसा किया जो मेरी सोच और व्यक्तित्व से मेल नहीं खाता।
लेकिन यह रोल सामाजिक मुद्दों पर रोशनी डालने का एक जरिया है।” उन्होंने मजाकिया लहजे में जोड़ा, “ईविल सूट्स मी! शेफाली मैम के ‘बैटमैन’ के सामने मैं ‘जोकर’ हूं।”
सीरीज के निर्देशक तनुज चोपड़ा ने बताया कि यह सीजन वास्तविक और काल्पनिक घटनाओं से प्रेरित है। इसमें वर्तिका और उनकी टीम एक विशाल मानव तस्करी नेटवर्क की जांच करती है, जो असम से दिल्ली और रोहतक तक फैला हुआ है। ट्रेलर में हूमा का किरदार ‘बड़ी दीदी’ के नाम से जाना जाता है, जो युवा और गरीब लड़कियों को नौकरी के नाम पर फंसाकर तस्करी का शिकार बनाती है। शेफाली शाह ने कहा, “यह कहानी डर, लाभ और चुप्पी से चलने वाली व्यवस्था पर सवाल उठाती है।”
‘दिल्ली क्राइम’ पहले ही इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीत चुकी है। पहला सीजन 2012 निर्भया गैंगरेप केस पर आधारित था, जबकि दूसरे में चड्डी-बनियान गैंग की कहानी दिखाई गई।
तीसरा सीजन 13 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। इसमें शेफाली शाह के अलावा रसिका दुगल (नीति सिंह), राजेश तैलंग (भूपेंद्र सिंह), सयानी गुप्ता, मीता वशिष्ठ, अंशुमान पुष्कर और केली डोरजी जैसे कलाकार हैं।
प्रोडक्शन गोल्डन करवान और एसके ग्लोबल एंटरटेनमेंट ने इसे बनाया है। नेटफ्लिक्स इंडिया की सीरीज हेड तन्या बामी ने कहा, “यह फ्रैंचाइजी क्राइम शो को इंसानी दिल से जोड़ती है।”
सोशल मीडिया पर ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, जहां फैंस हूमा के विलेन अवतार की तारीफ कर रहे हैं।
यह सीजन न सिर्फ सस्पेंस से भरपूर है, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा और तस्करी जैसे संवेदनशील मुद्दों पर गहराई से बात करता है। दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि ‘मैडम सर’ इस बार कैसे अपनी सच्चाई को बेनकाब करेंगी।

