Noida: गृह मंत्री अमित शाह सांसद डॉ महेश शर्मा के घर पहुंचे फिर होने लगी टिकट को लेकर चर्चाएं
1 min read

Noida: गृह मंत्री अमित शाह सांसद डॉ महेश शर्मा के घर पहुंचे फिर होने लगी टिकट को लेकर चर्चाएं

Noida: गृह मंत्री अमित शाह ने आज ग्रेटर नोएडा स्थित सीआरपीएफ कैंप में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की, लेकिन इससे पहले उन्होंने नोएडा में दो अलग-अलग कार्यक्रम अटेंड किए। अमित शाह सेक्टर 15ए स्थित गौतम बुध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा के घर भी पहुंचे। उन्होंने यहां भाजपा के अलग-अलग नेताओं से मुलाकात की। डॉ महेश शर्मा के जनप्रतिनिधि संजय बाली ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ महेश शर्मा के परिवार से मुलाकात की।

इस दौरान गृहमंत्री को परिवार की ओर से श्री राम दरबार का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। यहां दोपहर के भोजन पर अमित शाह ने यूपी के भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चैधरी, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, विधायक पंकज सिंह के साथ साथ दर्जनों नेताओं के साथ चर्चा भी की। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने नेताओं से फीडबैक भी लिया। उधर, इस सबके बीच लोकसभा गौतम बुद्ध नगर में टिकट को लेकर फिर से चर्चाएं शुरू हो गई हैं। अमित शाह के इस दौरे से माना जा रहा है कि डॉक्टर महेश शर्मा ही 2024 में भाजपा उम्मीदवार होंगे।

यह भी पढ़े: Uttar Pradesh:कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय बड़ा बयानः अमेठी से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी

 

ये नेता रहे मौजूद

संगठन महामंत्री भाजपा उ0 प्र0, धर्मपाल सिंह सैनी, ब्रजेश सिंह, प्रभारी मंत्री गौतम बुद्ध नगर,, क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिमी उ0प्र0, सतेन्द्र शिशौदिया, नोएडा विधायक  पंकज सिंह, राज्यसभा सांसद,  सुरेन्द्र नागर, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर, एमएलसी श्रीचन्द शर्मा, विधायक सिकंदराबाद लक्ष्मीराज सिंह, एमएलसी  नरेन्द्र भाटी, जिला पंचायत अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर अमित चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष बुलन्दशहर, डा. अंतुल तेवतिया, भाजपा अध्यक्ष बुलन्दशहर अनिल शिशौदिया, डा. प्रदीप दीक्षित, चेयरमैन, नगर पालिका परिषद सिकंदराबाद, जिलाध्यक्ष गौतमबुद्धनगर विजय भाटी, भाजपा नोएडा महानगर  मनोज गुप्ता, अभिषेक शर्मा, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, डा. एन.के. शर्मा, विपिन साहनी,  शशि मोहन गर्ग,  आनन्द चौहान,  अजय सहगल, सुनील बजाज, हेमंत शर्मा, दिनेश शर्मा , नरेश शर्मा , राजकुमार शर्मा, डा. कार्तिक शर्मा सत्यप्रकाश सिंह, सुरेश चन्द शर्मा, सतपाल तालान, बलराज भाटी, सोनू भाटी, संदीप शर्मा, रोहित कुमार, उपस्थित रहें।

यहां से शेयर करें