आत्मविश्वास से भरा हुआ है इस बार का बजट – गुप्ता   

shikohabad news : सीएस विकास गुप्ता ( प्रैक्टिसिंग कंपनी सेक्रेटरी ) ने आज आए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इस वर्ष का बजट आत्मविश्वास से भरा हुआ है। हालांकि इस बार इनकम टैक्स के स्लैब में कोई बदलाव नहीं हैं लेकिन सरकार का कहना है कि इनकम टैक्स रिटर्न फ़ाइल करने वालों की संख्या लगभग ढाई गुना बढ़ चुकी है । सरकार ने बजट में अगले 5 सालों में 2 करोड नए घर बनाने और तीन नए रेल कॉरिडोर बनाने की बात कही है वहीं लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचाने के लिए मुफ्त टीका लगाने की सौगात देने की योजना बनाई है। अगर पूरे बजट पर प्रतिक्रिया दी जाए तो ये बजट आत्मविश्वास और संभावनाओं से भरा हुआ बजट है क्योंकि आगामी चुनावों को देखते हुए भी सरकार के द्वारा जनता को किसी भी तरह का प्रलोभन देने की कोशिश नही की गई है ।
यहां से शेयर करें