वैसे तो नेताओं पर हाथ डालना पुलिस के बस में नही है क्योकि उपर से फोन आते ही पुलिस ढीली पड जाती है। लग्जरी गाडियों पर तो पुलिस हाथ डालने से घबरा जाती है लेकिन इस शेरनी सब इंस्पेक्टर ने तो नेताओं की फिल्म उतार दी।
दरसल ग्रेटर नोएडा लग्जरी गाड़ियों में काली फिल्म व हूटर बजाकर चलने वालों के खिलाफ दादरी मुख्य चैराहे पर सब इंस्पेक्टर श्वेता सिंह ने अपनी टीम के साथ चलाया अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान उन्हें कई नेता भी टकरा गए मगर कानून सब के लिए एक ही रहा। एक दर्जन से ज्यादा काली फिल्म लगाकर चलाने वालों की फिल्म उतारकर की कार्रवाई की गई।