Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में अपने राजनीतिक करियर को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा। एक यूट्यूब पॉडकास्ट में ख़ास बातचीत के दौरान कंगना ने स्वीकार किया कि वह राजनीति में पूरी तरह से खुश नज़र नहीं आ रही हैं और उन्हें इस क्षेत्र में ढलने में मुश्किल लग रहा है।
कंगना ने कहा, “मैं इसकी आदत डाल रही हूं, लेकिन मैं ये नहीं कहूंगी कि मुझे राजनीति में मजा आ रहा है। लोग मेरे पास टूटी सड़कों, नालियों और पानी की समस्याओं जैसे मुद्दे लेकर आते हैं। मैं उन्हें बताती हूं कि मैं सांसद हूं, ये पंचायत या राज्य सरकार का काम है, लेकिन लोग कहते हैं, ‘आपके पास पैसा है, आप ही ठीक करवा दो।'”
2024 के लोकसभा चुनाव में कंगना ने मंडी सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की थी, जहां उन्होंने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को 74,755 मतों के अंतर से हराया। हालांकि, 14 महीने के अपने सांसद कार्यकाल के बाद, कंगना ने स्पष्ट किया कि वह सामाजिक कार्यों के लिए अपने आपको उपयुक्त नहीं मानतीं। साथ ही साथ उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा एक स्वार्थी जीवन जिया है। मैं बड़ा घर, बड़ी कार और हीरे जड़े गहने चाहती हूं। सामाजिक सेवा मेरी पृष्ठभूमि में कभी रहा ही नहीं ।”
पॉडकास्ट में जब उनसे पूछा गया कि क्या वह भविष्य में प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखती हैं, तो कंगना ने साफ इनकार करते हुए कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं भारत की प्रधानमंत्री बनने के योग्य हूं, न ही मेरे पास इसके लिए जुनून है और ना ही झुकाव है। मैं प्रार्थना करती हूं कि ऐसा बिल्कुल न हो।”
हाल के दिनों में मंडी में बादल फटने और बाढ़ की घटनाओं ने भारी तबाही मचाई, जिसमें 14 लोगों की जान गई। इस दौरान कंगना पर आरोप लगे कि वह आपदा के समय अपने क्षेत्र में मौजूद नहीं रही । हालांकि, उन्होंने बाद में सफाई दी कि सड़क संपर्क बाधित होने के कारण वह प्रभावित क्षेत्रों में नहीं पहुंच सकीं और जब स्थिति सामान्य हुई तब वह मदद के लिए पहुंचीं।

