Himachal Pradesh के राज्यपाल को अस्पताल से मिली छुटटी

 

Himachal Pradesh:हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को आज अस्पताल से छुटटी मिल गई। शिव प्रताप शुक्ला को सीने में दर्द की शिकायत पर कैलाश अस्पताल सैक्टर -सेक्टर 27 नोएडा में भर्ती किया गया था। अस्पताल प्रबंधक वीबी जांच में जोशी ने बताया कि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला जी की एक धमनी में ब्लाकेज थी, जिसकी तुरंत एंजियोप्लाटी कर ठीक कर दी गई।

यह भी पढ़े:Noida News:अब फ्लैट की रजिस्ट्री की नौ टेंशन,जानें कैसे

Himachal Pradesh:पदम अवार्डी डा. (प्रो0) डी.एस. गंभीर की देखरेख में इनका इलाज चल रहा था और आज दिनांक 01.03.2023 को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को डा. (प्रो0) डी.एस. गंभीर द्वारा स्वास्थ्य जांचकर अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है।
कैलाश अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों एवं सभी स्टाफ का धन्यवाद किया उसके उपरान्त राज्यपाल दिल्ली के लिए रवाना हो गये है।

यहां से शेयर करें