Himachal Pradesh Elections: कांग्रेस जारी किया घोषणापत्र, जानें क्या क्या किये वादे

 

हिमाचल चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज शिमला में अपना घोषणापत्र जारी करते हुए कई मामलों में वादों की झड़ी लगाई है। इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजीव शुक्ला व स्थानीस नेता भी मौजूद रहे।

ये किये है वादे
कांग्रेस ने जनता को पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह देने, हिमाचल वासियों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 2 रुपये प्रति किलो गाय के गोबर की खरीद सहित 10 गारंटी देने का वादा किया है।महिलाओं को हर महीने 1500 रुपएरू कांग्रेस पार्टी हिमाचल चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में कहा है कि पहली कैबिनेट की बैठक में एक लाख रोजगार देंगे। इसके साथ ही पुरानी पेंशन को बहाल करने की भी बात कही है। ‘हर घर लक्ष्मी’ के तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाने का वादा भी किया गया है।सोलन में बनाएंगे फूड प्रोसेसिगं पाकर्रू घोषणापत्र में कांग्रेस ने वादा किया कि जयराम सरकार द्वारा राजनीतिक आधार पर कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के लिए किए गए सभी ट्रान्सफर रद्द किए जाएंगे। ग्रामीण इलाकों में सड़कें बनाने के लिए कांग्रेस की सरकार ग्रामीण सड़कों के लिए भू-अधिग्रहण काननू लागू कर भू-स्वामियों को चार गुना मुआवजा देने का प्रावधान करेगी। घोषण पत्र को देखते हुए लोग कितने आकर्षित होंगे ये देखने वाली बात है। हालाकि आज ही पीएम भी हिमाचल चुनाव प्रचार में है वे जनता को लुभाने के लिए अपने भाषण में कई प्रकार के वादे कर रहे है।

यहां से शेयर करें