बेरोजगरों को जिगेलो बनाकर हाईप्रोफाइल महिलाओ से मस्ती का देते थे लालच

 

सोशल मीडिया पर आप एक्टिव है तो जरा संभल जाएं। किसी भी प्रकार के लालच में न आएं। बेरोजगार युवाओं को हाईप्रोफाइल महिलाओं के पास भेजने और उनके साथ अंतरंग संबंध बनाने का लालच देकर अपने जाल में फंसाने वाले दो सगे भाईयों की करतूत का थाना सेक्टर 58 पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इसे उजागर करने में आईटी सेल नोएडा ने अहम भूमिका निभाई है। ये दोनों भाई सोशल मीडिया पर युवाओं को जिगेलो बनाकर मस्ती के साथ लाखों रुपये कमाने का लालच देते थे।

एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि थान 58 पुलिस ने केतन अरोरा उर्फ रोहित अरोरा और चिराग अरोरा पुत्र शम्मी अरोरा निवासी बी 703 स्मार्ट चॉम कैस्टिल राजनगर एक्टेंशन गाजियाबाद, मूल पता गीता कालोनी गांधी नगर पूर्वी दिल्ली को गिरफ्तार किया है। यह दोनों भाई फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फेक पेज बनाते थे और सोशल साइट पर नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अपना शिकार बनाते थे।

यह भी पढ़े :गौतम बुध नगर में भाजपा को टक्कर देने के लिए दूसरे दल की जरूरत नहीं

थाना सेक्टर 58 में एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि टेलीग्राम पर एक मैसेज आया था कि हमारे यहां औरचिड स्पा के लिए जगह खाली है। जब युवक ने फोन कॉल की तो उसे बताया गया कि तुम्हारी आईडी बन गई है, जिसके लिए तुम्हे 400 रुपये देने होंगे। इसी प्रकार आईडी, किट व सिक्योरिटी के नाम पर युवक से 1 लाख 83 हजार 190 रुपये ट्रांजक्शन करा लिए गए। जालसाजों ने युवक को हाईप्रोफाइल महिलाओं के पास भेजने तथा एक मीटिंग में 25 से 30 हजार रुपये कमाने का लालच दिया।

एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि उन्होंने फ्रेंडशिप क्लब के नाम से बहुत सारे फेसबुक व इंस्टाग्राम पर पार्ट टाईम जॉब, राधिका फ्रेंडस क्लब, ड्रीम फ्रेंडशिप क्लब तथा साथिया फ्रेंडशिप क्लब के नाम से कई पेज बना रखे हैं। इन पेजों पर देश के विभिन्न हिस्सों से नौकरी के लिए सर्च करने वाले लोगों को ये फंसाते थे और रजिट्रेशन फीस, क्लब मेम्बरशिप व रिनिवल के नाम पर पैसे ऐंठ लेते थे। साथ ही जब किसी महिला के पास भेजने की बात की होती थी तो यह लोग एक प्रोटेक्शन किट के नाम पर 10 से 12 हजार रुपये पीड़ित से ऐंठ लेते थे।

यह भी पढ़े :UP Nikay Chunav:दादरी में गीता पंडित से अच्छे चेहरे की तलाश

महिलाओं की आवाज में करते थे बात
थाना प्रभारी सेक्टर 58 संजय सिंह ने बताया कि आरोपी केतन महिला की आवाज में अपने शिकार से बात करते थे। इनके पास से 13 मोबाइल, 10 डेबिट कार्ड, पेन कार्ड, आईडी कार्ड, 4 मोबाइल सिम कार्ड, एक इंटरनेट डोंगल के साथ ही इनके मोबाइल फोन में 400 से 500 लोगों के वार्ता यानी चेटिंग मिली हैं।

यहां से शेयर करें