यमुना प्राधिकरण में किसानों की हाई लेवल बैठक शुरू, सैकड़ों की निगाहें जमी

यमुना प्राधिकरण से प्रभावित किसानों के लिए बड़ी खबर है। गौतमबुद्ध नगर के किसानों और अफसरों के बीच हाईलेवल बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी, डीएम मनीष कुमार वर्मा, गौतमबुद्ध नगर के एडिशनल सीपी शिवहरि मीणा और समेत काफी अधिकारी मौजूद हैं। यमुना प्राधिकरण की तरफ से आईएएस अधिकारी श्रुति इस बैठक में शामिल हुई हैं। वहीं, किसानों का प्रतिनिधित्व रुपेश वर्मा, सुनील फौजी और सुखबीर खलीफा कर रहे हैं।

दिल्ली कूच क्यो करना चाहते है किसान
किसानों का कहना है कि इस बैठक में उनकी मांगों को नहीं माना गया तो सोमवार यानी 2 दिसंबर को दिल्ली में कूच करेंगे। अधिकारी चाहते हैं कि किसानों का आंदोलन यही पर समाप्त हो जाए। जबकि किसान अपनी मांगों पर अडिग है। किसानों का साफ कहना है कि मांग पूरी होने के बाद ही आंदोलन को समाप्त किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाद अब यमुना प्राधिकरण पर किसानों का दिन-रात आंदोलन चल रहा है। इस बैठक का नतीजे का इंतजार लाखों लोगों को है। मतलब जिले के अफसरों के पास केवला आज का समय है। अगर किसानों की बात और मांगों को नहीं माना गया तो कल दिल्ली की तरफ कूच करेंगे।

किसानों की मुख्य मांगे
किसानों ने अपनी मांगों में मुख्य रूप से मुआवजा बढाने के अलावा 10फिसदी भूखंड की रखी है। उनका कहना है कि गोरखपुर में बन रहे हाईवे के लिए 4 गुना मुआवजा दिया गया। जबकि गौतमबुद्ध नगर को चार गुना मुआवजे के लाभ से वंचित रखा गया है। इसके अलावा 10 साल से सर्किल रेट भी नहीं बढ़ा है। नए कानून के लाभ जिले में लागू करने पड़ेंगे। किसानों की प्रमुख मांगों में 10 फीसदी विकसित भूखंड, हाई पावर कमेटी की सिफारिशों और नए भूमि अधिग्रहण कानून के लाभ दिया जाना शामिल है। ये सारे निर्णय शासन स्तर पर लिए जाने हैं।

 

यह भी पढ़े : Allahabad High Court Bench: वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट की बेंच बनी तो फ्री में जमीन देगा प्राधिकरण!

यहां से शेयर करें