मोदीनगर । दिल्ली मेरठ मार्ग स्थित देव विहार कॉलोनी में सीढ़ी के सहारे घर के अंदर घुसे बदमाश कमरों का ताला तोड़कर सिपाही के घर से 30 हजार रुपये की नगदी व 10 लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवरात चोरी करके ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : गाजियाबाद में डेंगू- मलेरिया पर ऐसे वार कर रहा जिला स्वास्थ्य विभाग, अलर्ट हुए डाक्टर
दिल्ली मेरठ मार्ग पर मोदीनगर स्थित देव विहार कॉलोनी में सलमान खान पुत्र रियाजुद्दीन परिवार के साथ रहते हैं। वह यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं। इन दिनों उनकी ड्यूटी जिला इटावा की सदर कोतवाली में लगी है। वह अपने घर पर ताला लगाकर अपनी पत्नी को लेकर गत आठ जुलाई को चला गया था। उनके पास पड़ोसी का फोन पहुंचा कि आपके मकान में चोरी हो गई।
सलमान खान ने बताया कि सीढ़िया लागकर बदमाश घर के अंदर आए। इसके बाद बदमाशों ने कमरों के ताले तोड़े और सेफ में रखी तीस हजार रुपये की नकदी ,दस लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवरात व अन्य कीमती सामान ले चोरी करके ले गए। पीड़ित ने मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरी करने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।