नोएडा। (Heat Stroke) भीषण गर्मी के बीच हीट स्ट्रोक के चलते लोगों की जान जा रही है। तापमान भी पिछले करीब एक हफ्ते से 45 के पार जाने के साथ-साथ मौतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। नोएडा और आसपास के इलाकों में बीते 24 घंटे के अंतराल में सात लोगों की मौत हुई है। कोई अपने घर पर सोता ही रह गया, जबकि किसी की लाश सड़क के किनारे पड़ी मिली। सभी मौतें गरीब लेबर और सड़क पर भीख मांगने वालों की है। आशंका जताई जा रही है कि भीषण गर्मी के चलते लोगों की मौत हुई है। वहीं शराब का अत्यधिक सेवन से मौत की वजह बताई जा रही है। फिलहाल मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस तरह की जानकारी होने से जिला प्रशासन इंकार कर रहा है।
यह भी पढ़ें: New Delhi : जीएफसीजे कंटेनर मालगाड़ी के लोको पायलट की लापरवाही से हुआ रेल हादसाः रेलवे
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-57 पार्क में एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। उसकी बॉडी पार्क में पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। वहीं सेक्टर-61 की एक सोसाइटी के गेट नंबर-5 के पास बीते सोमवार देर शाम को एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और उसकी शिनाख्त कराने के लिए आसपास के लोगों को बुलाया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। गौर तलब है कि शराब का अत्यधिक सेवन की वजह से युवक की मौत हुई है। वहीं थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के नवादा गांव में रहने वाले गार्ड छोटे लाल निवासी अलीगढ़ अपने कमरे में बीते सोमवार को सोया हुआ था। सुबह जब सुपरवाइजर उसके घर पहुंचा, तो कमरे का दरबाजा अंदर से बंद था। खोलकर देखा, तो अपने बिस्तर पर ही मृत पड़ा हुआ था। वह थाना क्षेत्र की रेल शताब्दी विहार में गार्ड की नौकरी करता था। वहीं थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में दो लोगों की मौत होने हुई है।
यह भी पढ़ें: गलत सूचना शांति, स्थिरता के लिए खतरा और लोकतंत्र के लिए चुनौती: धनखड़
मृतक का नाम बृहम्मानंद है, जो बंगाल का रहने वाला है। यहां नगली वजीदपुर में रहता था और जेपी में गार्ड की नौकरी करता था। वह रात में अपने कमरे में पर सोने गया था, सुबह नहीं उठा, तो पड़ोसियों ने दरबाजा खटखटाया। जब अंदर से नहीं खुला, तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट तोड़कर देखा, तो वह अपने बिस्तर पर मृत पड़ा हुआ था। वहीं थाना क्षेत्र के ही वाजिदपुर में श्यामलाल रहता था, वह लेबर का काम करता था। बीते सोमवार रात उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनकी मौत हो गई। जबकि थाना सेक्टर-126 क्षेत्र में कूड़ी बीनते-बीनते मंगलवार दोपहर एक शख्स की एमिटी के गेट नंबर पांच के पास मौत हो गई। उसकी उम्र 45 वर्ष थी। संबंधित थाने की पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि भीषण गर्मी के कारण लोगों की मौत हो रही है। उधर थाना फेस-1 क्षेत्र के अर्तगत सेक्टर 1 के पास टकसाल के सामने एक 60 वर्षीय व्यक्ति काशव मिला है, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है पुलिस उसकी पहचान में जुटी है।