1 min read
निःशुल्क कैम्प में 400 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
shikohabad news एटा रोड स्थित नारायणी पब्लिक स्कूल में एक मेडिकल कैंप का आयोजन महिला मंडल द्वारा किया गया। शिविर का शुभारंभ जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर श्रीराम कश्यप ने फीता काटकर किया। शिविर में क्लास नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चो का चेकअप दन्त चिकित्सक तुषार गुप्ता व नेत्र चिकित्सक प्रांजुल गुप्ता द्वारा किया गया । शिविर में डाक्टरों द्वारा चेकअप के दौरान कई बच्चो को परेशानी होने पर पर्चा देकर घर पर माता पिता को बताने को कहा । इस दौरान 400 बच्चों का चेकअप किया गया। इस अवसर पर कृष्ण कुमार खण्डेलवाल, संजीव शाह, नारायणी स्कूल के निदेशक रजत शाह, प्रिंसिपल तरन्नुम जहीदी, उप प्रधानाचार्या ऋचा कुलश्रेष्ठ, शिक्षक पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, प्रत्युष शर्मा, आशीष तिवारी, मोनिका शर्मा, प्राची जैन, दिव्या जैन के अलावा तरुन अग्रवाल, मनु तोमर, गगन कपूर, प्रशांत राजपूत, विशाल अग्रवाल, अतुल सिंघल, गगन तोमर, सोनिका अग्रवाल , शालिनी अग्रवाल, शोभा खण्डेलवाल आदि लोग मौजूद थे । वहीं भीषण गर्मी को देखते हुये दो स्थानों माता वाली गली के सामने बड़ा बाजार व दूसरी रोडवेज बस स्टेण्ड के सामने कल्पतरु संस्था द्वारा प्याऊ की व्यवस्था की गई।