शौकीन मिज़ाज के थे, क्लब में जानें को करते थे अपराध, नानी की जमापूंजी लेकर नोएडा आए युवक को ठगा, जानिए इनकी पूरी कहानी

थाना सेक्टर 49 पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर लोगों को क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने का झांसा देकर ठगी करता था। सस्ते दाम में क्रिप्टोकरेंसी खरीद कर महंगे में बेचने का लालच दे कर ये गिरोह ठगी के कारनामे को अंजाम दिया करता था। नोएडा के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि निशांत चौहान पुत्र सुमित कुमार, गौरव भाटी पुत्र ऋषिपाल सागर भाटी उर्फ सैंकी पुत्र उमेश भाटी व एक अन्य मिलकर दिल्ली एनसीआर से बाहर के मासूम युवाओं को टेलीग्राम एप के माध्यम से सस्ते दामों में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कराने के नाम पर उनके अकाउंट में यूएसडीटी अमाउंट वापस मिलने व कैश में पैसे देने से टैक्स की बचत होने के नाम पर टारगेट देते थे। जब कोई युवा संपर्क करता था तो उस से कैश लेकर गाड़ी में भाग जाते थे। पूछ्ताछ के दौरान निशांत चौहान ने बताया कि 2019 में उसने बीए पास किया। उसके बाद आस पड़ोस में रहने वाले गौरव और सागर से उसकी अच्छी दोस्ती हो गई। निशांत, गौरव और सागर व एक अन्य व्यक्ति एक साथ मिलकर हुक्का पीना, शराब पार्टी करना आदि महंगे शौक किया करते थे। उनको क्लबों में जाकर पार्टी करना भी बेहद पसंद था। पर पैसे की कमी थी, लोगों को ऐसा भी महसूस कराते थे कि क्रिप्टोकरेंसी से ये लोग बहुत ज्यादा पैसा कमा रहे हैं, इसलिए इस तरह के शोक कर रहे हैं। इसे देखकर दूसरे लोग इनके झांसे में आ जाते थे। 23 अगस्त शाम करीब 7रू30 बजे टेलीग्राम के जरिये इन्होंने संपर्क में आए मुरादाबाद के युवाक को सेक्टर 48 बुलाया। निशांत और गौरव ने नेक्सॉन गाड़ी में उसे बैठाया और उसका बैग लेकर भाग गए। पीड़ित अपनी नानी की जमापूंजी लेकर आया था वो भी कॉलेज फीस भरने के बहाने। उसी ने पुलिस से शिकायत की। आज पुलिस ने वोडा महादेव मंदिर सेक्टर 47 के पास से इन्हें उस वक्त गिरफ्तार किया जब तीनों पैसे का बंटवारा कर रहे थे।

Read Also: गजियाबाद के इंटीरियर डिजाइनर की खौफनाक हत्या की दास्ता, जानिए शव के कितने किये टुकड़े

 

यहां से शेयर करें