आज से होगा श्रीरामलीला महोत्सव, तैयारियां पूरी, सेक्टर-62 में होगा आकर्षक मंचन और निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा

Noida News: श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति द्वारा आयोजित श्रीरामलीला मंचन एवं श्रीरामलीला महोत्सव 2025 का शुभारंभ सोमवार को सेक्टर-62 के रामलीला मैदान में होगा। महोत्सव का उद्घाटन स्थानीय सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह दीप प्रज्वलन कर करेंगे।
समिति के महासचिव डॉ. मुन्ना कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी कि 22 सितंबर से प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक लीला मंचन होगा। मंचन का संचालन मुरादाबाद की प्रसिद्ध मंडली शिवाकला लोक कल्याण समिति के 55 कलाकार करेंगे।

इसमें 1000 सोफा और 4000 कुर्सियां शामिल हैं। लंका दहन और हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाने का दृश्य क्रेन के माध्यम से आकाश में दिखाया जाएगा।
सुरक्षा के लिए नोएडा पुलिस, निजी सुरक्षा गार्ड और समिति के दो दर्जन स्वयंसेवक तैनात रहेंगे।
मैदान में सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन और ड्रोन निगरानी की भी व्यवस्था की गई है। शोभायात्रा में 60-70 बैंड पार्टी, सात रथ और झांकियां शामिल होंगी, जो भक्तों और दर्शकों का मनोरंजन करेंगी।

समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गोयल और चेयरमैन उमाशंकर गर्ग ने बताया कि इस बार रामलीला महोत्सव अधिक भव्य और आकर्षक होगा। वहीं, जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत कर स्थानीय नागरिक भगवान श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
विशेष कार्यक्रम

-26 सितंबर को दोपहर 1 बजे सेक्टर-20 के हनुमान मंदिर से भव्य श्रीराम बारात शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो विभिन्न क्षेत्रों से होकर रामलीला मैदान पहुंचेगी। यहां राजा जनक द्वारा बारात का स्वागत होगा।
-2 अक्टूबर को विजयदशमी उत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर रावण, कुंभकरण और मेघनाद के साथ महिला उत्पीड़न, भ्रष्टाचार और आतंकवाद के पुतलों का भी दहन किया जाएगा।
-3 अक्टूबर को श्रीराम-भरत मिलाप के साथ महोत्सव का समापन होगा।
आकर्षण और व्यवस्थाएं
-इस बार मंच को तीन मंचों को जोड़कर बड़ा बनाया गया है, जिससे करीब 5 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसमें 1000 सोफा और 4000 कुर्सियां शामिल हैं।
-लंका दहन और हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाने का दृश्य क्रेन के माध्यम से आकाश में दिखाया जाएगा।
-सुरक्षा के लिए नोएडा पुलिस, निजी सुरक्षा गार्ड और समिति के दो दर्जन स्वयंसेवक तैनात रहेंगे।
-मैदान में सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन और ड्रोन निगरानी की भी व्यवस्था की गई है।
ये रहे मौजूद

समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतनारायण गोयल, बजरंगलाल गुप्ता, पवन गोयल, राजकुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गर्ग, सहकोषाध्यक्ष अनिल गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव मेहरोत्रा, तरुणराज, अनंतप्रकाश वर्मा, राजेश माथुर, सलाहकार मुकेश अग्रवाल, मुकेश गोयल,मनोज शर्मा,विपिन गुप्ता, मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता, गिरिराज बहेड़िया, चक्रपाणि गोयल,एसएमगुप्ता, किशनलाल, सुधिर पोरवाल, नवीन पोरवाल,आरसीगुप्ता, ललित सिंहल, संतोष त्रिपाठी, बाबूराम शर्मा, रामकुमार शर्मा, मनीष चौहान, पवन शर्मा सहित रामलीला समिति के सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: नोएडा में होगा डांडिया धमाल, परिवार संग उठा सकेंगे आनंद

यहां से शेयर करें