यमुना एक्सप्रेसवे पर कहरः पलक झपकने की कीमत तीन जान, ऐसे हुआ हादसा

Road Acciddent :

ग्रेटर नोएडा । जनपद में तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को रौंद दिया। पुलिस अधिकारियों ने  बताया कि गौतमबुद्धनगर जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर खुर्जा अंडरपास के पास एक तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को रौंद दिया। इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कार चला रहे ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि गाड़ी चलाते वक्त ड्राइवर की आंख लग गई थी जिस वजह से यह सड़क हादसा हुआ।

यह भी पढ़े : Noida News: बैंक में धोखाधड़ी मामले में कर्मचारी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार, विदेश में होने की आशंका

पुलिस ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले खुर्जा अंडरपास के पास रविवार रात तीन लोग बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान कार ने उन्हें टक्कर मारी दी। उन्होंने बताया कि तीनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान बुरी तरह से घायल हुए सुरेश सिंह (37) ने दम तोड़ दिया जबकि दो अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है।
स्थानीय पुलिस के अनुसार कार पर दिल्ली की नंबर प्लेट लगी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक राजा कुमार एक बैंक का कर्मी है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304ए (लापरवाही की वजह से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी चलाते समय उसकी आंख लग गई थी जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। आरोपी को अदालत से जमानत मिल गई है।

यहां से शेयर करें