Haryana Police: बजरंग दल के गौरक्षा प्रमुख मोनू मानेसर की गिरफ्तारी पर हरियाण और राजस्थान पुलिस आमने-सामने हो गई है। दो मुस्लिम युवकों को जलाकर मारने की वारदात में राजस्थान पुलिस उसे ढूंढ रही है। यह देख अब हरियाणा पुलिस ने भी उसे गुरुग्राम के पटौदी में हुए मारपीट व फायरिंग के मामले में ढूंढना शुरू कर दिया है। दोनों राज्यों की पुलिस मोनू मानेसर की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। हालांकि अभी तक वह किसी की पकड़ में नहीं आया है।
अब इसलिए चर्चा हो रही है कि क्या हरियाणा पुलिस मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस के हाथ नहीं लगने देना चाहती, जो अचानक पुराने मामले में इस तरह से हरकत में आ गई है?। हालांकि हरियाणा पुलिस के अफसर इसे रूटीन कार्रवाई बता रहे हैं। गुरुग्राम के गांव मानेसर निवासी मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर पर 7 फरवरी को पटौदी थाना में मारपीट व फायरिंग के मामले में थ्प्त् दर्ज हुई थी। पटौदी में एक समुदाय की लड़की द्वारा दूसरे समुदाय के लड़के के साथ शादी करने के बाद बवाल हो गया था।
यह भी पढ़े:Noida News: मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, जाने कैसे
Haryana Police: जिसके बाद दो पक्षों में काफी तनाव हो गया। इसके बाद मोनू मानेसर अभी अपने साथियों के साथ पटौदी पहुंचा था। यहां दोनों पक्षों के बीच फिर से विवाद हुआ और मारपीट के अलावा फायरिंग की घटना हुई, जिसमें मुईन नाम के एक युवक को गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।
यह भी पढ़े:Bihar News: सीएम नीतीश ने गेंद कांग्रेस के पाले में फेकी
Haryana Police: बता दें कि हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू से बोलेरो गाड़ी में 2 युवक जिंदा जले मिले। पड़ताल में पता चला कि यह दोनों राजस्थान के भरतपुर के जुनैद और नासिर हैं। जुनैद-नासिर के परिवार ने आरोप लगाए कि मोनू मानेसर ने अपने साथियों के साथ मिलकर इन दोनों को बोलेरो समेत जिंदा जलाया। दोनों की लाशें राजस्थान पहुंची तो परिवार ने पंचायत बुला ली। जिसमें राजस्थान पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बनाया गया। इस केस में राजस्थान पुलिस एक आरोपी को पकड़ चुकी है लेकिन मोनू अभी तक हाथ नहीं आया। बताया जा रहा है िकवह खुद को बचाने के लिए अपने रानीतिक आकाओं की शरण में जा चुका है।