Haryana News: युवा नौकरी के लिये डंकी रुट से विदेश जाने को मजबूर: हुड्डा
1 min read

Haryana News: युवा नौकरी के लिये डंकी रुट से विदेश जाने को मजबूर: हुड्डा

Haryana News: चंडीगढ़। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बुधवार को कहा कि हरियाणा के युवा नौकरी के लिये जमीन-जायदाद बेचकर डंकी रुट से विदेश जाने और वहां नौकरी तलाशने को मजबूर हैं।

Haryana News:

श्री हुड्डा ने कहा कि प्रदेश के युवा विदेशों में बढ़िया काम और उम्दा वेतन का झांसा देने वाले कबूतरबाजों के जाल में फंस रहे हैं। वे लाखों रुपये कबूतरबाजों को देकर अवैध ढंग से बार्डर पार करते हैं, जिसमें कई बार युवाओं की जान भी चली जाती है और पकड़े जाने पर वर्षों तक जेल की सजा काटनी पड़ती है। उन्होंने सवाल किया कि उन परिवारों का क्या होगा जिनकी जमीन-जायदाद भी चली गयी और बेटा भी चला गया। उन्होंने मांग की कि सरकार युवाओं को गैर-कानूनी तरीके से बाहर भेज रहे कबूतरबाजों पर कठोर कार्रवाई करे।

Haryana News:

श्री हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में सर्वाधिक बेरोजगारी और इसके कारण हो रहे पलायन के लिये पूरी तरह से सरकार की गलत नीतियां जिम्मेदार हैं। सरकार युवाओं को रोजगार दे नहीं रही। आज प्रदेश में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गयी है। इस सरकार ने अग्निपथ जैसी योजना लाकर युवाओं के फौज में जाने का रास्ता भी बंद कर दिया। दो दर्जन से ज्यादा भर्ती घोटाले, कैश फॉर जॉब, पेपर लीक के बाद इक्का दुक्का नौकरी निकली भी तो उसमें भी ज्यादातर हरियाणा के बाहर के युवाओं की भर्ती हो रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणावासियों को कितना दुःख होता होगा जब नौकरी की लिस्ट लगती है और उसमें ज्यादातर हरियाणा के बाहर के युवाओं का चयन होता है।

Haryana News:

एक राष्ट्रीय समाचार चैनल में आयी खबर का हवाला देते हुए श्री हुड्डा ने कहा कि कबूतरबाजों के कारण ही कुरुक्षेत्र के युवा राहुल, कैथल के युवा साहिल की दर्द भारी दास्तान सामने आई। इस चैनल की रिपोर्ट में बताया गया कि युवा मलकीत को विदेश में बॉर्डर पार करते समय गोली मार दी गई। ये युवा टर्की, कोस्टारिका पनामा के जंगल, मेक्सिको बॉर्डर के रास्ते अपना जीवन जोखिम में डाल रहे हैं। उन्होंने हरियाणा के युवाओं से अपील करी कि ‘डंकी रूट’ के रास्ते गैरकानूनी तरीके से विदेश न जायें। ये रास्ता सिर्फ और सिर्फ बर्बादी का रास्ता है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है। हमारा संकल्प है कि कांग्रेस सरकार बनने पर हरियाणा को पुनः रोजगार का हब बनायेंगे, ताकि युवाओं को यहीं काम मिल सके।

Delhi News: अपनी गोद भरने के लिए इस महिला ने दूसरी मां को तड़पाया

Haryana News:

यहां से शेयर करें