1 min read
Haryana News: राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 28 से 30 नवंबर तक होगी आयोजित
Haryana News:खेल विभाग हरियाणा की ओर से राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ ओपन कैटेगरी का आयोजन 28 से 30 नवंबर, 2023 तक किया जा रहा है। इस खेल महाकुंभ में 23 खेलों का आयेाजन किया जाएगा। इनमें महिला एवं पुरुष दोनो के खेल शामिल हैं। खेल विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य स्तरीय खेलों में पुरूष व महिला ओपन कैटेगरी में 23 खेलों को शामिल करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि 28 से 30 नवंबर तक जिला पंचकूला, अम्बाला, यमुनानगर तथा कुरूक्षेत्र में तथा चार से छह दिसंबर तक जिला करनाल, रोहतक, फरीदाबाद तथा गुरुग्राम में खेलों का आयोजन करवाया जाना है। इन खेलों में खिलाडिय़ों का चयन के लिए ट्रायल 19 नवंबर को लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन खेलों में आरचरी, एथलैटिक्स, बैडमिन्टन, बाक्सिंग, बास्केटबाल, साईकलिंग, क्योंकिग एवं कनोईंग, फैन्सिंग, फुटबाल, जिम्नास्टिक, हाकी, जूड्डो, कब्बड्डी, रोविंग, शूटिंग, स्वीमिंग, टेबल-टैनिस, कुश्ती, भारतोलन, वालीबाल, हैण्डबाल, ताईक्वांडों खेल शामिल हैं।