Haryana News: नायाब सैनी बने हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष
1 min read

Haryana News: नायाब सैनी बने हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष

Haryana News: हरियाणा बीजेपी को नायब सैनी के रूप में नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है। नायाब सैनी वर्तमान में हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा से सांसद हैं और पूर्व में वह मनोहर-1 सरकार में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। हरियाणा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इसको लेकर संगठन और सरकार में अच्छा तालमेल बनाने के लिए हरियाणा बीजेपी में नया बदलाव हुआ है। नायाब सैनी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के करीबी माने जाते हैं और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर नायाब सैनिक को अध्यक्ष चुने जाने पर सरकार और संगठन में अच्छा तालमेल  होगा।
पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ का 3 साल का कार्यकाल पूरा हो गया था और वह पिछले तीन महीना से अपने कार्यकाल पूरा होने के बाद भी हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष के रूप में कार्यरत कर रहे थे। कल उन्होंने हरियाणा में बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार द्वारा 9 साल के दौरान हरियाणा में किए गए विकास कार्यों को लेकर चर्चा की थी उसके कुछ घंटे बाद ही हरियाणा में नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नायाब सैनिक की नियुक्ति हो गई। प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद ओमप्रकाश धनखड़ को बीजेपी में राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है। हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नियुक्ति का आदेश बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी किया जिसे कार्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने एक पत्र द्वारा जारी किया।
अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद नायाब सैनी आज हरियाणा मुख्यमंत्री आवास चंडीगढ़ पहुंचे जहां सीएम मनोहर लाल ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया और उन्होंने कहा की नायाब सैनी जी के नेतृत्व में संगठन और सरकार मिलकर हरियाणा की 10 लोकसभा सीटे जीतेगी साथ ही विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर पूर्ण बहुमत की सरकार हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार बनायेंगी। वही नायाब सैनी का कहना था कि वह मुख्यमंत्री जी के साथ मिलकर प्रदेश में संगठन को और मजबूत करेंगे और लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हरियाणा में बीजेपी का परचम लहराएंगे।
यहां से शेयर करें