Haryana News: फतेहाबाद। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सिरसा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा के लिए टोहाना पहुंचने से पहले विभिन्न किसान संगठनों ने अनाज मंडी के पास डाकघर के समीप एकत्र होकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने लगभग 150 किसानों को अपनी हिरासत में लेकर प्रदर्शन स्थल से हटा दिया।
Haryana News:
दरअसल, रविवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह की लोकसभा उम्मीदवार डाॅ. अशोक तंवर के समर्थन में पहली रैली अनाज मंडी में दोपहर बाद आयोजित होनी थी। किसान संगठनों की मुख्यमंत्री का विरोध करने की चेतावनी के बाद पुलिस अलर्ट थी। किसान संगठनों के पदाधिकारी सुबह ही रेलवे रोड पर अनाज मंडी के बाहर डाकघर के पास आकर जमा हो गये थे। ये किसान अपने संगठनों के झंडे तथा काले झंडे हाथों में लिए थे। संयुक्त किसान मोर्चा, भाकियू तथा पगड़ी संभाल जट्टा संगठन के पदाधिकारी अपने सदस्यों के साथ प्रदर्शन करने पहुंच गए थे।
किसानों की चेतावनी के बाद पुलिस प्रशासन डीएसपी शमशेर सिंह, शहर थाना प्रभारी बलवान सिंह, सदर थाना प्रभारी देवीलाल, गुप्तचर विभाग सहित मौके पर तैनात थे। डीएसपी ने प्रदर्शनकारियों से अपील की कि वह प्रदर्शन कर रास्ता छोडक़र अपनी समस्या का समाधान शांतिपूर्ण बातचीत के साथ हल करवाने का काम करें। किसान नेता मंदीप नथवान, लाभ सिंह, हरि सिंह, मंजीत सिंह पूर्णमाजरा और रमेश डांगरा आदि ने भाजपा सरकार पर किसानों को परेशान करने तथा वादा खिलाफी का आरोप लगाया। किसानों ने मुख्यमंत्री के उन्हें उपद्रवी कहने पर माफी मांगने की भी बात कही। मंजीत पूर्णमाजरा ने कहा कि वह शांतिपूर्ण अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
पुलिस प्रशासन ने अनाज मंडी में भाजपा की संकल्प रैली के पास किसानों के जमावड़े को हटाने के लिए लगभग 150 किसानों को हिरासम में ले लिया। मुख्यमंत्री के आगमन से ही पहले किसानों को पहले से तैयार बसों में भरकर मौके से हटा दिया। किसान नेताओं ने गिरफ्तारी देने के बाद बसों में बैठकर भाजपा सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। किसानों ने चेतावनी दी कि भाजपा के उम्मीदवार और मुख्यमंत्री जहां भी जाएंगे, किसान उनसे 18 सवाल जरूर पूछेंगे और यही सवाल पूछने आज वे टोहाना आए हैं। जब तक सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती तब तक सरकार के खिलाफ किसानों को विरोध जारी रखेगा।
Haryana News: