Haryana Election: फरीदाबाद। नगर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने नागरिकों एवं वाहन चालकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। इस दौरान यातायात के सुगम संचालन एवं शांतिपूर्ण कानून व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए मंगलवार को सुबह 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक जिला फरीदाबाद की सीमा में सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।
Haryana Election:
जानकारी के अनुसार नगर में 17 सितंबर मंगलवार को केन्द्रीय गृहमंत्री शाह का कार्यक्रम को देखते हुए नगर में हैवी ट्रैफिक के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। जानकारी के अनुसार पलवल, दिल्ली गुरुग्राम से आने वाले भारी वाहनों के साथ-साथ बदरपुर बॉर्डर से सीकरी बॉर्डर तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा फरीदाबाद शहर की आंतरिक तथा बाहरी सीमाओं में भी उपरोक्त समय अवधि के दौरान भारी वाहनों का संचालन पूरी तरह वर्जित रहेगा। यदि कोई भारी वाहन उपरोक्त नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यातायात पुलिस ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए उक्त आदेश की पालना दृढ़ता से करें। यातायात पुलिस ने कहा कि उपरोक्त समय अवधि के दौरान दिल्ली – मथुरा रोड का इस्तेमाल करने से बचें तथा यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्ग बाइपास रोड का प्रयोग करें। इसके अलावा सभी ऑटो चालक को निर्देश दिए गए कि वह ऑटो या रिक्शा वाहन को निर्धारित स्टैंड पर ही पार्क करें।