Haridwar News : हरिद्वार में 76 कंपनियां करेंगी 5716 करोड़ का निवेश
1 min read

Haridwar News : हरिद्वार में 76 कंपनियां करेंगी 5716 करोड़ का निवेश

Haridwar News : उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट समिट के दृष्टिगत नये पूंजी-निवेश एवं विस्तारीकरण को हरिद्वार जनपद में 76 औद्योगिक कंपनियों ने विस्तारीकरण के साथ नई कंपनियों में पूंजी निवेश पर सहमति दी है। इनके द्वारा जनपद में 5761.63 करोड़ का पूंजी निवेश किया जाना प्रस्तावित किया गया है।जनपद में नए पूंजी निवेश को लेकर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में हुई बैठक में मौजूद उद्योगपतियों की श्रीमती पल्लवी गुप्ता, महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र ने पूंजी-निवेश एवं विस्तारीकरण नीतियों के साथ एमएसएमई नीति 2023 एवं मेगा पॉलिसी और कस्टमाइज पॉलिसी के सम्बन्ध में जानकारी दी।

Haridwar News :

बैठक में जनपद हरिद्वार में स्थापित इकाइयों में विस्तारीकरण हेतु किये जा रहे पूंजी निवेश तथा नये उद्यमों में किये जा रहे नये पूंजी निवेश के सम्बन्ध में 76 इकाइयों ने रुचि दिखाते हुए अपनी स्वीकृति दी। इनमें मेसर्स इंटरनेश्नल मार्केटिंग कॉरपोरेशन, मेसर्स एच.पी.सी.एल, मेसर्स साइनोकैम फार्मा मेडिकल्स लिमिटेड, मेसर्स एकम्स ड्रग्स एण्ड फार्मामेडिकल्स लिमिटेड, मैसर्स समृद्धि ऑटोमेशन प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स हेमिलटन हाउस वेयर, मेसर्स एमबिट ट्रांसमिशन प्रोडेक्ट लिमिटेड, मैसर्स क्वालीमेड फार्मा प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स अमित सिंघाल, मेसर्स मस्कोट हेल्थ सीरीज प्राइवेट लिमिटेड, राम किशन पैकिंग प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स पारीश फार्मामेडिकल्स, मेसर्स इंटरनेशनल मार्केटिंग कॉरपोरेशन,मैसर्स मोदिश डेरी एंड को.,मेसर्स फुलटास टैक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स मेडिश लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स सी सेक टैक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स ग्राउनबरी फार्मामेडिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स आई.ए.जी ऑटोमेशन प्रमुख हैं। इनके द्वारा जनपद में 5761.63 करोड़ का पूंजी निवेश किया जाना प्रस्तावित किया गया है।

उद्योग घरानों द्वारा भूमि सम्बन्धी समस्या के प्रश्न पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को भूमि से सम्बन्धित आ रही सभी समस्याओं के निस्तारण जल्द से जल्द करने के निर्देश दिये। बैठक में औद्योगिक संगठनों से सर्वश्री हरेद्र गर्ग, हिमेश कपूर तथा मनोज कुमार मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Haridwar News :

यहां से शेयर करें