Hapur News: सीएम योगी चुनावी जनसभा में बोले, सरकारें दंगे भड़काती थीं, कर्फ्यू लगता, अब होता है निवेश

CM Yogi

Hapur News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी मंगलवार को हापुड़ जिले के गांव सिखेड़ा में चुनावी जनसभा की। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें दंगे भड़काती थीं, कर्फ्यू लगता था। आज प्रदेश में कर्फ्यू नहीं लगता। सवाल उठाते हुए कहा कि आज अयोध्या में रामलला विराजमान हैं, क्या सपा, बसपा और कांग्रेस ऐसा कर सकती हैं? साथ ही कहा कि अब पश्चिमी यूपी में कांवड़ यात्रा पूरे उत्साह और उल्लास से निकाली जाती है। अब प्रदेश में निवेश हो रहा है।

यह भी पढ़े : सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को पिता की कब्र पर जाने की दी इजाजत, लागाई ये शर्तें

 

सीएम की जनसभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए है। बात दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण 26 अप्रैल को जिले में मतदान किया जाएगा। सभी पार्टी के प्रत्याशी अपने अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के पक्ष में वोट मांगने के लिए पहुंचे हैं। जनसभा के दौरान वह करीब एक घंटे तक यहां रुकेंगे। सीएम की रैली को सफल बनाने के लिए लोगों को फोन से संपर्क करने के साथ-साथ घर-घर जाकर भी रैली में आने की अपील की है। वहीं पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मुस्तैद हैं।

यहां से शेयर करें