Hapur: लेखपाल चला रहे अपनी मनमर्जी: विरेन्द्र सिंह
1 min read

Hapur: लेखपाल चला रहे अपनी मनमर्जी: विरेन्द्र सिंह

धौलाना । धौलाना तहसील क्षेत्र में लेखपालों का बोलबाला है। किसी भी शिकायत का मौके पर बिना जाए तहसील में बैठकर नक्शे द्वारा ही पैमाइश रिपोर्ट बनाकर तैयार कर देते हैं। धौलाना तहसील क्षेत्र के ग्राम सपनावत निवासी वीरेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि चक मार्ग 1941 के संबंध में तहसील दिवस में अनेकों बार शिकायत की गई,  शिकायत को गंभीरता से न लेकर मौजूदा लेखपाल शकील अहमद मौके पर न जाकर चक मार्ग कब्जा मुक्त कराए बिना ही शिकायत का निस्तारण कर दिया है।

यह भी पढ़े : किसानों के आंदोलन को हथियार बना रहा विपक्ष,क्या स्थानीय सांसद, विधायक और अफसर है फेल

सिसोदिया ने बताया कि मामला धौलाना के उपजिला अधिकारी के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने एक टीम का गठन कर प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा काटी जा रही कॉलोनी पर नव निर्माण के लिए भी रोक लगा दी है और एक टीम गठित कर चक मार्ग खाली कराने के आॅर्डर दे दिए हैं उसके बाद भी लेखपाल सरकार की संपत्ति पर भू माफियाओं से मिलकर चकमार्ग 1941 ग्राम सपनावत को आज तक लेखपालों द्वारा कब्जा मुक्त नहीं कराया है और चकमार्ग अंकित नंबर का बैनामा हो गया, बैनामे आधार पर लेखपाल की रिपोर्ट के बाद उस जमीन का दाखिल खारिज भी उन्हीं लोगों के नाम पर कर दिया है जिन लोगों ने चकमार्ग पर कब्जा किया हुआ है।

यहां से शेयर करें