Gurugram: लोस चुनाव में 7 हजार पोलिंग स्टाफ, 4 हजार पुलिसकर्मी देंगे ड्यूटी
1 min read

Gurugram: लोस चुनाव में 7 हजार पोलिंग स्टाफ, 4 हजार पुलिसकर्मी देंगे ड्यूटी

Gurugram: गुुरुग्राम लोकसभा संसदीय क्षेत्र के तहत जिला में छठे चरण में 25 मई को 1333 बूथों पर मतदान होगा। मतदान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। मतदान के लिए गुरुग्राम जिला में 7 हजार पोलिंग स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। इनको तीन लेवल का चुनावी प्रक्रिया से जुड़ा प्रशिक्षण दिया जा चुका है। लोकसभा आम चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।

Gurugram:

उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न कराने के लिए 19 क्यूआरटी टीम, 12 एसएसटी, 20 एफएसटी व 4 हजार पुलिसकर्मियों को फील्ड में तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त 85 सेक्टर आॅफिसर व 85 सेक्टर पुलिस आॅफिसर को भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला के सभी 1333 बूथ पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। जिसकी वेबकास्टिंग जिला मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम में रहेगी। वहीं जिला के 500 बूथ पर सुगम मतदान के लिए एनसीसी वॉलंटियर्स की भी सेवाएं ली जाएगी। डीसी निशांत यादव ने कहा कि जिला में 113 संवेदनशील पोलिंग बूथ पर किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो, यह सुनिश्चित करने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा फ्लैग मार्च किया जाएगा। इसके साथ ही सीएपीएफ की 6 टुकड़ियों को तैनात किया जाएगा। अभी तक सीएपीएफ की दो टुकड़ियों गुरुग्राम में आ चुकी हैं। डीसी ने ईवीएम से जुड़ी जानकारी सांझा करते हुए बताया कि सेक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में चुनावी प्रत्याशियों व उनके एजेंट की मौजूदगी में ईवीएम की कमिशनिंग का काम पूरा कर उन्हें स्ट्रांग में सील कर दिया गया है।

PM मोदी ने टीएमसी पर साधा निशाना, कहा- तृणमूल घुसपैठियों को लगाती है गले

Gurugram:

यहां से शेयर करें