फाइनल क्रिकेट मैच में गुरु राइडर्स टीम ने हराया एएन पेंथर्स को

Jasrana news  :  बाबा इंटरनेशनल स्कूल घिरोर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को फाइनल मुकाबला हुआ । इसमें गुरु राइडर्स टीम ने 7 विकेट से एएन पेंथर्स टीम को फाइनल में हराकर फाइनल मैच जीत लिया।  कोसोन में स्थित बाबा इंटरनेशनल स्कूल में पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सचिंद्र सिंह सह जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मैनपुरी एवं विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी भोलू सिंह भाटी ने सरस्वती मां के चित्र के सम्मुख दीप प्रचलित करके शुभारंभ किया । मैच में ए एन पेंथर्स टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर खेलकर 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गए।
          गुरु राइडर्स टीम ने 16 गेंदों में 40 रन बनाए । इसमें अमन ने 23 गेंद में 30 रन एक विकेट, कृष्णा ने 5 ओबर 22 रन 4 विकेट प्राप्त लिए। गुरु ने 4 ओवर में 27 रन 2 विकेट रनों की पारी खेली । लक्ष्य का पीछा करने उतरी एएन ने पेंथर्स ने रितिक ने 22 बॉल में 29 रन, 18 बॉल 25 रन बनाए। इसमें गुरू दयाल  को मैन आफ द मैच का पुरस्कार अतिथि सचिंद्र सिंह एवं थाना प्रभारी भोलू सिंह भाटी ने प्रदान किया। विद्यालय प्रबंधन के द्वारा सभी अतिथियों को प्रतीक चिह्न भेंट करके स्वागत सम्मान किया गया । इस दौरान स्कूल के एमडी रामौतार, डायरेक्टर आर पी सिंह चौहान, प्रधानाचार्य बीडी आर्य, प्रबंधिका सावित्री यादव, सोनू यादव आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे ।
यहां से शेयर करें