गुरु फरार, चेले गिरफ्तारः लूट करने की ट्रेनिंग ली और दे दिया वारदात को अंजाम

 नोएडा की थाना सेक्टर-113 पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा

Noida Police: नोएडा की थाना सेक्टर-113 पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है पहले लूट करने की ट्रेनिंग ली और वारदात को अंजम दे दिया। गुरु फरार है चेलें पुलिस गिरफ्त में आ चुके है। जिसने से ₹95,000 नकद, 01 लैपटॉप, घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद किये गए है।
डीसीपी यमुना प्रसाद का दावा
डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि आज थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का सहायता से थाना सेक्टर-113 क्षेत्रांतर्गत सर्फाबाद में हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 3 अभियुक्त 1. जाहिद अली उर्फ पपला पुत्र निजामुद्दीन अली 2. तरुण पुत्र दीपक 3. पुष्पेंद्र उर्फ भोला पुत्र चंद्रपाल को ग्राम सर्फाबाद सेक्टर-73 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से ₹95,000 नकद, 01 लैपटॉप, घटना में प्रयुक्त चोरी की 01 मोटरसाइकिल व अभियुक्त तरुण के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिंदा कारतूस .315 बोर, अभियुक्त जाहिद अली उर्फ पपला व पुष्पेंद्र उर्फ भोला के कब्जे से 01-01 अवैध चाकू बरामद किया गया है।

ये है अपराध करने का तरीका
डीसीपी और एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश एक साथ दोपहिया वाहन पर घूमकर दिन और रात में ऐसे लोगों की पहचान करते थे जिनके पास नकद रुपये होते थे। रात के समय वे ऐसे लोगों को रोककर उनके साथ मारपीट करते और उनके रुपये लूटकर फरार हो जाते थे। अगर वारदात के दौरान कोई व्यक्ति या आसपास के लोग उन्हें पकड़ने की कोशिश करते, तो डराने के लिए वे अपने पास तमंचा और चाकू रखते थे। लूटे गए रुपये आपस में बांट लेते थे। पकड़े न जाने के लिए घटना के समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते थे। अभियुक्तगण लूट के पैसों को खाने-पीने व पहले लिए गए उधार के पैसे चुकाने में खर्च कर देते थे।

 

यह भी पढ़ें : वंडरलैंड फूड्स YEIDA क्षेत्र में निवेश करेगी 240 करोड़, CEO राकेश कुमार सिंह ने कंपनी को दिया लेटर ऑफ इंटेंट

यहां से शेयर करें