गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर आज दूसरे चरण का मतदान सुबह शरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अहमदाबाद में वोट डाला। भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने अहमदाबाद के चंद्रनगर प्राथमिक विद्यालय में अपना वोट डाला है। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि इस बार भाजपा 150 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के बाद भी हमारा फोकस सुरक्षा और गुड गवर्नेंस पर होगा।
शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग को बधाईः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने वोट डालने के बाद कहा कि लोकतंत्र का पर्व गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के लोगों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया है। मैं देश की जनता का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए मैं चुनाव आयोग को भी बधाई देना चाहता हूं।जिन जिलों में मतदान होना है, उनमें बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, गांधीनगर, अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा, महिसागर, पंच महल, दाहोद, वडोदरा और छोटा उदयपुर शामिल हैं।
हार्दिक बोले- भाजपा 150 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी।
गृहमंत्री अमित शाह अपने परिवार के साथ अहमदाबाद में वोट डालने पहुंचे। उनके साथ पत्नी सोनल शाह, बेटे और बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी मौजूद रहे। इस दौरान अमित शाह ने लोगों से बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की। बोले कि गुजरात के लोगों का विश्वास भाजपा पर बना हुआ है और भाजपा प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है।
वही गुजरात के पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला ने दावा किया है कि इस बार गुजरात में बदलाव होगा। भाजपा के 27 साल के राज को लोग बदलना चाहते हैं। कांग्रेस ने ओबीसी मुख्यमंत्री का कार्ड खेलकर पासा अपने पाले में कर लिया है।