गुजरात विधानसभा चुनाव में मतदान से ठीक पहले नवसारी जिले की वांसदा सीट से भाजपा प्रत्याशी पीयूष पटेल पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया है। बताया जा रहा है कि हमले में भाजपा उम्मीदवार पीयूष पटेल घायल हो गए हैं। चुनाव प्रचार के दौरान पीयूष पटेल वांसदा सीट के झारी गांव में थे। भाजपा ने कांग्रेस उम्मीदवार अनंत पटेल के समर्थकों पर हमले करने के आरोप लगाएं है।
वंसदा थाने में केस दर्ज किया गया है। पीयूष पटेल के समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की। वंसदा गुजरात के नवसारी जिले का हिस्सा है और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। गुजरात में एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में मतदान होने जा रहा है। वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होना निधरित किया हुआ है।