गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स पीजी कॉलेज में गेस्ट लेक्चर

modinagar news  बीए गृह विज्ञान विभाग ने गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2024 के तहत एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को स्वस्थ भोजन विकल्पों और समग्र स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया।
मुख्य अतिथि एवं वक्ता डायटिशियन तनुप्रिया शर्मा ने कहा कि वेट मैनेजमेंट एवं पीसीओडी जैसे बीमारियों के आहार के माध्यम से उपचार में है।
उन्होंने छात्राओं को संतुलित आहार एवं होलेसम न्यूट्रीशन फॉर आॅल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को खाद्य एवं पोषण के अत्यंत महत्वपूर्ण पहलुओं से परिचित कराया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या डॉ पूनम शर्मा के संरक्षण में किया गया।
इस मौके पर डॉ रिषिका पांडे, डॉ नूतन सिंह, रश्मी चौधरी, डॉ आकांक्षा सारस्वत, मंजू कन्नौजिया, डॉ गीता त्यागी, डॉ सारिका त्यागी, डॉ सरिता जैन, डॉ आशा बंसल, प्रेरणा, अनिता कौशिक, फरहा, अवनी आदि शिक्षिकाएं मौजूद रही।

यहां से शेयर करें