GST raids: अंकिता के ससुराल से जुड़ी कोयला कंपनियों पर GST छापेमारी, 27.5 करोड़ रुपये सरेंडर

GST raids: छत्तीसगढ़ राज्य जीएसटी विभाग ने बिलासपुर में कोयला कारोबार से जुड़ी तीन बड़ी कंपनियों के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की। इस अभियान में अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के पति और कारोबारी विक्की जैन के परिवार से जुड़ी कंपनी भी शामिल रही। छापेमारी के बाद इन कंपनियों ने कुल 27.5 करोड़ रुपये का टैक्स सरेंडर कर दिया।
राज्य जीएसटी सचिव मुकेश बंसल के निर्देश पर रायपुर से आई प्रवर्तन टीमों ने 12 दिसंबर की सुबह से यह अभियान शुरू किया, जो देर रात तक चला। तलाशी महावीर कोल वाशरी, फील कोल और पारस कोल एंड बेनिफिशिएशन से जुड़े 11 ठिकानों पर एक साथ की गई। इनमें ऑफिस, आवासीय परिसर, वाशरी प्लांट और औद्योगिक इकाइयां शामिल थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महावीर कोल वाशरी विक्की जैन के परिवार से जुड़ी है। प्रारंभिक जांच में इनपुट टैक्स क्रेडिट में हेरफेर और टैक्स चोरी के संकेत मिले। छापेमारी के दौरान एक कंपनी ने करीब 10 करोड़ रुपये सरेंडर किए। अगले दिन 11 करोड़ रुपये और जमा हुए, जबकि एक अन्य वाशरी ने 6.5 करोड़ रुपये दिए। इस तरह कुल 27.5 करोड़ रुपये का सरेंडर हुआ।

यह घटना उस समय सामने आई जब अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने 14 दिसंबर को अपनी शादी की चौथी सालगिरह मनाई। इस मौके पर अंकिता ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट और वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने रिश्ते की मजबूती और साथ निभाने की बात कही थी। हालांकि, इस छापेमारी को लेकर दंपती की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

जीएसटी अधिकारियों ने जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है। यह मामला कोयला कारोबार में टैक्स अनियमितताओं की चल रही जांचों का हिस्सा माना जा रहा है।

यहां से शेयर करें