Greater Noida:चार्ज संभलते ही एक्शन में दिखी एसीईओ मेधा रूपम 

Greater Noida: 2014 बैच की आईएएस अधिकारी मेधा रूपम (IAS officer Medha Rupam) ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ के रूप में बृहस्पतिवार को पदभार संभाल लिया है। इससे पहले वे हापुड़ की डीएम रह चुकी हैं। वहीं, अब तक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में एसीईओ रहीं प्रेरणा शर्मा भी रिलीव हो गई हैं। उनका स्थानांतरण हापुड़ में जिलाधिकारी के पद पर हुआ है।

 यह भी पढ़े:Noida News:10 घंटे में डाक्टरों ने युवक को दिया नया जीवन, जानें कैसे

Greater Noida:चार्ज संभालने के बाद एसीईओ मेधा रूपम ने ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स के क्रिकेट ग्राउंड का निरीक्षण भी किया। मेधा रूपम राष्ट्रीय स्तर के राइफल शूटर और राज्य स्तर की तैराक भी हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स में स्नातक किया है। वहीं, ओएसडी के पद पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैनात हुए पीसीएस अधिकारी हिमांशु वर्मा और विशु राजा ने भी बृहस्पतिवार को ज्वाइन कर लिया है।

यहां से शेयर करें