Greater Noida:प्राधिकरण पर विशाल महापंचायत करने की हुंकार
Greater Noida:आबादी सक संबधित मामले का निस्तारण करने के साथ साथ अन्य मांगों को लेकर ग्रेटर नोेएडा प्राधिकरण पर चल रहे महापड़ाव में शनिवार को सैकड़ों किसान पहुंचे। अब विशाल महापंचायत की तैयारी की जा रही है। किसान बेरोजगार सभा समेत कई संगठनों के पदाधिकारियों ने आंदोलन का समर्थन किया।
इस बाबत किसान यूनियन अंबावता के जिलाध्यक्ष अशोक ने कहा कि दो मई को होने वाली विशाल किसान महापंचायत में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होंगे। सीटू यूनियन के 50 से भी अधिक मजदूरों ने अध्यक्ष फिरोज खान और महासचिव संतोष के नेतृत्व में समर्थन दिया। किसान सभा के प्रवक्ता डाॅ. रुपेश वर्मा ने कहा कि दो मई को हजारों किसान प्राधिकरण को घेरेंगे।
पीएम मोदी बोले, मन की बात मेरे लिए आस्था,पूजा और व्रत
धरने पर रामचंद्र, वीर सिंह नागर, किसान बेरोजगार सभा के सूबेराम भाटी, राजेेंद्र प्रधान, अजयपाल, पप्पू प्रधान, सभा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र भाटी, सुरेंद्र यादव, महाराज सिंह प्रधान, तेजपाल, किसान सभा के सचिव मनोज प्रधान,बिजेंद्र नागर, भीम, काले, दिनेश यादव ने संबोधित किया। वक्ताओं ने प्राधिकरण की मनमानी और वादाखिलाफी पर गुस्सा जाहिर करते हुए आंदोलन को तेज करने का आह्वान किया। धरने पर किसानों ने ऐलान किया है कि जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, आंदोलन जारी रहेगा।