Greater Noida West: सोसाइटीज में तेंदुए का खौफ, 3 दिन बाद भी पकड़ से दूर
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनी सोसाइटीज तेंदुए का खौफ बरकरार है। नव वर्ष पर जहां लोग पार्टियां कर रहे थे, वही तेंदुए को देखकर उनकी हालत खराब हो गई। लोग इधर-उधर भागने लगे पिछले 3 दिनों से पुलिस के साथ-साथ फॉरेस्ट विभाग की अलग-अलग टीमें तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रही है। 4 जनपदों की वन विभाग की एक्सपर्ट टीम तेंदुआ पकड़ने के लिए बुलाई गई है। मगर तेंदुआ 3 दिन बाद भी पकड़ से बाहर चल रहा है। बताया जा रहा है कि अजनारा लीग्रांड सोसाइटी में तेंदुआ घुसा हुआ है, लेकिन कहां है यह पता नहीं चल पाया है। जिसके चलते रेजिडेंट्स को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। इतना ही नहीं अजनारा लीग्रांड सोसाइटी में करीब 4 टीमें तेंदुए की तलाश कर रही हैं। खबर लिखे जाने तक तेंदुआ रेस्क्यू टीम से काफी दूर जा रहा था। अब तेंदुए को पकड़ने आई रैस्क्यू टीम को सूचना मिली है कि निर्माणाधीन इमारत में तेंदुआ घुस चुका है।
सर्च ऑपरेशन जारी है, रात दिन लगने के बाद भी तेंदुआ पकड़ में नहीं आ रहा है। इसके चलते सोसाइटीज के लोग काफी खौफ में हैं। वह बाहर निकलने तक से डर रहे हैं। उनका मानना है कि यदि बाहर निकलेंगे और तेंदुए ने पकड़ लिया तो जान जा सकती है। इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्दी से जल्दी तेंदुए को पकड़ने की कोशिशें की जा रही है। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को भी सावधान रहने की हिदायत दी गई है। बेवजह बाहर निकलने से भी मना किया गया है।
Greater Noida West: सोसाइटी वासियो को स्तकर्ता बरतने की हिदायत
सोसाइटी वसियों से कहा गया है कि वे स्र्तक रहे। जब तक तेदुआ पकड़ में नही आता तब तक खतरा बरकरार रहेगा। क्योकि तेंदुआ किसी व्यक्ति को अकेले देखकर उस पर हमला कर सकता है वन विभाग के कर्मचारी मौके पर ही डेरा डाले हुए है ताकि किसी प्रकार कि सूचना मिलते ही वे कार्रवाई करके तेंदुए को पकड़ सकें।