वर्धमान बिल्डर के खिलाफ एकजुट हुए बायर्स, प्राधिकरण के सामने रखीं मांगे

Greater Noida Authority And Builders: ग्रेटर नोएडा में बिल्डरों ने बायर्स का हाल बेहाल कर रखा है। इस बार वर्धमान बिल्डर के रॉयल वॉकवे प्रोजेक्ट के बायर्स के प्रतिनिधियों ने नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान से मुलाकात कर समस्याओं को सुलझाने की डिमांड की। बायर्स ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की ओसी और सीसी लेने के लिए लगभग 40 करोड़ रुपये ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दिया जाना है। बिल्डर इसका भुगतान नहीं कर रहा है जिसकी वजह से ओसी और सीसी नहीं मिल पा रहा है और उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी की कमाई बिल्डर को सौंप दी है और बिल्डर गायब हो चुका है।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान बोले
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान के अनुसार ग्रेटर नोएडा में रॉयल वॉकवे नाम से प्रोजेक्ट लॉन्च कर वर्धमान इंफ्रा बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड ने करीब 500 खरीदारों को धोखा दिया है। वर्धमान बिल्डर द्वारा विधि इंफ्रा बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड से समझौता कर सेक्टर गामा एक में यह प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट पूरी तरीके से बनकर तैयार है। बिल्डर ने पूरा पैसा भी ले लिया, लेकिन खरीदारों को उनका कब्जा नहीं दिया जा रहा है।  खरीदार तरुण यादव ने बताया की वर्धमान बिल्डर के डायरेक्टर राजू वर्मा से संपर्क करने की कई बार कोशिश की। उनसे मुलाकात नहीं हो पा रही है। न ही फोन उठ रहा है। सैकड़ों खरीदार दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। इस मौके पर धीरेंद्र यादव, राजीव अग्रवाल, तरुण यादव, उर्वशी गोगोई, रविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें: Greater Noida: महागुन मंत्रा के बायर्स कर रहे कोर्ट जाने की तैयारी, जानिए बिल्डर पर क्या है आरोप

यहां से शेयर करें