Greater Noida West: लावारिस कुत्ते ने युवक-बच्ची को नौंचा, ये बरते सावधानी नही तो
1 min read

Greater Noida West: लावारिस कुत्ते ने युवक-बच्ची को नौंचा, ये बरते सावधानी नही तो

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की पंचशील ग्रीन्स-1 सोसाइटी में मंगलवार को लावारिस कुत्ते ने कार साफ कर रहे युवक को काट लिया। वहीं, गौर सिटी-2 के 14 एवेन्यू में कुत्तों ने खेल रही बच्ची को नोंच लिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्राधिकरण को कई बार कुत्तों के काटने की बढ़ रही घटनाओं की शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़े : Noida News: नोएडा प्राधिकरण दफ्तर जा रहे तो अभी करें कैंसल, नही तो होगा ये…

पंचशील ग्रीन्स-1 सोसाइटी के टावर सी-3 के पार्किंग एरिया में एक युवक अपनी कार को साफ कर रहा था। इसी दौरान तीन लावारिस कुत्तों ने युवक पर भौंकना शुरू कर दिया। इसी दौरान कार के बोनट के नीचे बैठे एक कुत्ते ने उसके पैर पर काट लिया। लोगों ने कुत्ते को भगाया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि लावारिस कुत्ते आए दिन किसी न किसी को काट लेते हैं।
गौर सिटी-2 के 14 एवेन्यू के पार्क में खेल रही बच्ची के पीछे लावारिस कुत्ते भागने लगे। इसी बीच कुत्तों ने उसके पैर पर कई जगह काट लिया। इससे उसके पैर पर घाव हो गए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सोसाइटी में लावारिस कुत्तों की संख्या बढ़ रही है। पिछले हफ्ते भी लावारिस कुत्तों को सोसाइटी से बाहर निकालने के लिए प्रदर्शन किया गया था, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। प्रबंधन और प्राधिकरण के लापरवाही का खामियाजा लोगों का भुगतना पड़ रहा है।

यहां से शेयर करें