Greater Noida:थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिस पर आसानी से विश्वास नहीं किया जा सकता, लेकिन हक़ीक़त है पत्नी के घर बनने के दौरान राजमिस्त्री से अवैध संबंध हो गए वे इसमें इतना खो गई कि उसने पति का गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया और घर में ही दबा दिया।पुलिस ने इस पूरे हत्याकांड का राज खोल दिया है।
Greater Noida: पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण में दिनांक 10 जनवरी को छोटेलाल निवासी सुदामा पुरी, गाजियाबाद द्वारा अपने भाई सतीश पाल उम्र 42 वर्ष निवासी गली नंबर 8, सरस्वती कुंज से दिनांक 02 जनवरी को गुम होने के संबंध में थाना बिसरख पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी, जिसकी जांच चौकी प्रभारी गौर सिटी-2 द्वारा की जा रही थी। जांच के दौरान शक होने पर हरपाल निवासी ब्रह्मा मंदिर, रॉयल इनफील्ड वाली गली, गौर सिटी-1 से पूछताछ करने पर उसने बताया की मैंने मृतक की पत्नी से प्रेम प्रसंग होने के कारण दिनांक 2/ 3 जनवरी की रात्रि में, गौरव निवासी ब्रह्मा मंदिर, रॉयल इनफील्ड वाली गली एवं मृतक की पत्नी नीतू के साथ मिलकर सतीश की गला दबाकर उसके घर में ही हत्या कर दी तथा शव पास ही अजय के निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक में दबा दिया। अभियुक्त की निशादेही पर सेफ्टी टैंक की खुदाई कर मृतक का शव बरामद कर लिया गया है। इस संबंध में हरपाल को गिरफ्तार कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।