Greater Noida: थाना जारचा क्षेत्र के कलोदा गांव में शुक्रवार की सुबह दुकान खाली कराने को लेकर दो पक्षों में वाद विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने तमंचे से गोली चला दी। गोली दुकान के बाहर खड़ी एक महिला को जा लगी, महिला घायल हो गई उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जारचा के थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि गांव कलोदा में रहने वाले इसरार की गांव में दुकान बनी हुई हैं, इन दुकानों में गांव के ही फिरोज व आकिल परचून की दुकान चलाते हैं। किराए को लेकर दुकान मालिक और दोनों के बीच पिछले कुछ समय से वाद-विवाद चल रहा है। दुकान मालिक इसरार ने दोनों को दुकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया था।उसी कड़ी में शुक्रवार को इसरार दुकान पर पहुंचा और उसने आकिल वह फिरोज से दुकान खाली करने को कहा ,इसको लेकर तीनों के बीच वाद विवाद हो गया।
यह भी पढ़े : New Noida का मास्टर प्लान खुद तैयार करेंगे प्राधिकरण के अफसर
विवाद इतना बढ़ गया कि आकिल व फिरोज ने इसरार के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान अकिल ने तमंचे से गोली चला दी। गोली दुकान के बाहर खड़ी एक महिला के पैर में जा लगी। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गई आसपास के लोगों ने और पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गोली चलाने वाले आकिल की तलाश शुरू कर दी है।