Greater Noida:ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को बोर्ड रूम में जन सुनवाई की। सेक्टर 10 व सिग्मा वन के निवासियों की शिकायत पर सुनवाई करते हुए सीईओ ने वर्क सर्किल प्रभारियों को निर्देश दिए कि अभियान चलाकर सभी सड़कों को शीघ्र ही गड्ढा मुक्त किया जाए। लापरवाही करने वाले इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मंगलवार को जन सुनवाई में 100 से अधिक शिकायतें दर्ज हुईं। सीईओ ने इन शिकायतों को सुना और उनका निस्तारण किया। एसीईओ प्रेरणा शर्मा व एसीईओ अमनदीप डुली भी जनसुनवाई में शामिल रहे। सीईओ ने पूर्व में आने वाली शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही करने वाले विभागों के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और हर सप्ताह जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों का एक सप्ताह में ही निस्तारण करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े: Greater Noida Authority के खिलाफ हुंकार भर रहे किसान, क्या अटकेंगे प्रोजेक्ट
Greater Noida: सीईओ ने कहा कि जहां पर सड़कें टूटी हैं उनको तत्काल रिपेयर कर गड्ढा मुक्त बनाएं। अगर जरूरत हो तो उनकी री-सर्फेसिंग करा दें। सीईओ ने रिहायशी सेक्टरों में पेड़ों की छंटाई कराने के लिए अभियान चलाने को कहा है। किसानों को छह फीसदी आवासीय भूखंडों का लीज प्लान जारी करने में देरी पर भी सीईओ ने नाराजगी जताई। अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण को रोकने के लिए सभी वर्क सर्किल व भूलेख विभाग को पुलिस-प्रशासन के सहयोग से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।