Greater Noida:चोर आए, 3 घंटे रूके और ले गए लाखो का माल

 

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में लगातार चोरों की हिम्मत बढ़ती जा रही है। पुलिस का इकबाल भी कम ही दिख रहा है। जरा सोचिए निर्माणाधीन मकान में चोर घुसे और कई घंटे बाद यहां से बिजली फिटिंग तक निकालकर ले गए। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मकान मालिक केपी सिंह ने बताया कि जू-3 में बी-446 और बी-447 में वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। बी-446 में निर्माण कार्य करा रहे है। कुछ सरिया पड़ा था और घर के अंदर बिजली की वायरिंग कराई जा रही थी।

यह भी पढ़े : अतीक-अशरफ हत्याकांडःसुप्रीम कोर्ट ने पूछा पुलिस अस्पताल में क्यो नही ले गई गाड़ी

देर रात चोर मकान में घुसे और उन्होंने यहां से बिजली की वायरिंग तक उखाड़ ली। सीसीटीवी कैमरे में पता चला कि चोर करीब 12 बजे अंदर घुसे थे और सुबह करीब 3ः15 बजे को बाहर निकले। उन्होंने करीब 3-4 लाख का माल चोरी किया है। इस संबंध में उन्होंने थाना दादरी पुलिस को सूचना दी। श्री सिंह ने बताया कि आज दिन में जब पता चला कि यहां से चोर चोरी कर ले गए हैं। तभी उन्होंने 112 नंबर पर सूचना दी। जिसके बाद दादरी पुलिस मौके पर पहुंच गई चैकी आजादपुर के अंतर्गत आता है। केपी सिंह कहा कि सुरक्षा व्यवस्था की ये भारी चूक है। इस सेक्टर में पुलिस की गश्त भी कम है इस लिए चेारों के हौसलें हमेशा बुलंद रहते है।

यहां से शेयर करें