Greater Noida: चोर किए गिरफ्तार, चोरी का कॉपर तार बरामद

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा थाना रबूपुरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिजली के तार चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हैवेल्स कंपनी के 10 बंडल कॉपर तार बरामद किए हैं। एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि 3 नवंबर को इकबाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट इंचार्ज द्वारा थाने में तहरीर दी गई थी कि कंपनी की साइट से अज्ञात चोरों ने 10 बंडल कॉपर तार चोरी कर लिए हैं। शिकायत दर्ज होते ही थाना प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल जांच शुरू की।
लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों रिंकू पुत्र शिवचरन और सोनू पुत्र साबुद्दीन को फलैदा कट से दयानतपुर की ओर जाने वाली सर्विस रोड से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद किया। अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपी पेशेवर चोर हैं, जो निर्माण स्थलों से कीमती तार और सामान चोरी करने में शामिल रहते हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: Noida: नही सुन रहा प्राधिकरणः जिम टाइल्स और पार्कों की हालत हो गई खराब

यहां से शेयर करें