Greater Noida:अतिक्रमण होने की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करें: रितु माहेश्वरी
Greater Noida: प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने प्राधिकरण की जमीन पर अतिक्रमण को रोकने में लापरवाही पर प्रोजेक्ट व भूलेख विभाग को कड़ी फटकार लगाई। सीईओ ने जनसुनवाई के दौरान कहा कि कहीं पर भी अतिक्रमण की सूचना मिले तो उस पर तत्काल कार्रवाई करें। इंतजार करके अतिक्रमण करने वालों को अवसर न दें। अन्यथा संबंधित वर्क सर्किल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जन सुनवाई के दौरान आई एक शिकायत का निस्तारण करते हुए सीईओ रितु माहेश्वरी ने स्पष्ट किया कि पानी का बकाया बिल अगर सोसाइटी के हैंडओवर से पहले का है तो बिल्डर करेगा और सोसाइटी के हैंडओवर के बाद का है तो वहां की अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन करेगी।
यह भी पढ़े : UP BOARD:बेटियों ने लहराया परचम: 10वीं में इकरा,12वीं में प्रिया बनीं टॉपर
सीईओ ने नोएडा की तर्ज पर ग्रेटर नोएडा के लिए भी पॉलिसी तैयार करने के निर्देश दिए।
रितु माहेश्वरी ने ओमैक्स पाम ग्रीन के पास खराब रोड को तत्काल रिपेयर करने के भी निर्देश दिए। किसानों को लीज प्लान जारी करने में देरी की शिकायत पर सीईओ ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सभी वर्क सर्किल को तत्काल लीज प्लान जारी करने के सख्त निर्देश दिए।
सीईओ ने कहा है कि समीक्षा बैठक में जिस वर्क सर्किल की तरफ से लीज प्लान जारी करने में लापरवाही दिखी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जन सुनवाई में आने वाली शिकायतों को अगली सुनवाई से पहले हल करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान एसीईओ मेधा रूपम व एसीईओ आनंद वर्धन, ओएसडी हिमांशु वर्मा सहित सभी वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।