Greater Noida:स्वर्णकार समाज ने किया जिलाधिकारी का स्वागत

Greater Noida। भारतीय स्वर्णकार संघ व राष्ट्रीय स्वर्णकार समाज उत्थान समिति की संयुक्त बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामकुमार वर्मा की अध्यक्षता व राष्ट्रीय सचिव नंद गोपाल वर्मा के संचालन में कस्बा सूरजपुर स्थित सोनू वर्मा के आवास पर हुई। जिसमें सामाजिक एकता, विषमता, अनेक सामाजिक समस्याओं एवं सुविधाओं के बारे में विचार विमर्श किया। वहीं एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी मनीष वर्मा से भेंट की और समाज की ओर से उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर स्वर्णकारों की विभिन्न समस्याओं जैसे स्वर्ण व्यापारियों के साथ आए दिन लूटपाट, चोरी- डकैती एवं जानमाल के नुकसान होने के बारे में अवगत कराया तथा जान माल की रक्षा के लिए स्वर्णकारों को शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराने, स्वर्णकार द्वारा अपनी जान माल की रक्षार्थ लिए लाइसेंसी शस्त्र को जिले में होने वाले चुनावी मौकों पर पुलिस प्रशासन द्वारा जमा कराए जाने से छूट दिए जाने के अलावा समाज की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराए जाने की मांग की गई।

यह भी पढ़े :Noida Authority ने स्वच्छ सर्वेक्ष्ण में शहर को न.1 बनाने को कसी कमर

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वर्णकार समाज उत्थान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार वर्मा, अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय सचिव नंद गोपाल वर्मा, स्वर्णकार संघ गौतम बुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा, स्वर्णकार समाज के प्रधान भुजेन्द्र वर्मा, अमित वर्मा, एम एल वर्मा, कृष्ण वमा, सुनील वर्मा, नरेश वर्मा, विकास वर्मा, मनोज वर्मा, राहुल वर्मा मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें