Noida Authority ने स्वच्छ सर्वेक्ष्ण में शहर को न.1 बनाने को कसी कमर
1 min read

Noida Authority ने स्वच्छ सर्वेक्ष्ण में शहर को न.1 बनाने को कसी कमर

नोएडा  नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के जन स्वास्थ्य विभाग के अधीन कार्यरत एनजीओ मैसर्स गाइडेड फार्च्यून समिति द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नोएडा क्षेत्र के विभिन्न हाउसिंग सोसायटी जिनमें सेक्टर 15, सेक्टर 49, सेक्टर 48, सेक्टर 31 ए एवं सेक्टर 33ए में डोर टू डोर सेठी गैन अभियान चलाया गया। इस कड़ी में सेक्टर वासियों को घरों के सूखे कूड़े एवं गीले कूड़े एवं हानिकारक कूड़े को प्रथक प्रथक करने संबंधी जानकारी मुहैया कराई गई।

नोएडा प्राधिकरण के विजय रावल ने बताया कि नोएडा शहर में जिन स्थानों पर आम जनमानस द्वारा अवैध रूप से कूड़ा डाला जा रहा है।ऐसे स्थानों पर कूड़ा डालने वालों को रोका गया साथ ही ऐसे स्थलों को चिन्हित करके उन स्थलों पर संदेह करण कर विलोपित पूरा घर में परिवर्तित किया जा रहा है। जिससे अवैध कूड़ा घर को हटाया जा सके।

यह भी पढ़े :बारिश से शहरों में खुशी:गांवो में मायूसी, जानें वजह

इसी क्रम में सेक्टर 37 ब्रह्मपुत्र वेंडिंग जोन  मार्किट के दुकानदारों को समझाया गया कि खुले में अथवा रोड पर कूड़ा ने डाले। साथी ही चेतावनी दी गई कि यदि आप लोगो द्वारा कूड़ा रोड पर डाला गया तो संबंधित पर नियम अनुसार आर्थिक दण्ड लगाया जाएगा। सेक्टर 144 आदि मार्केट में दुकानदारों पर दुकानदारों को दो-दो डस्टबिन रखने हेतु उन्हें डस्टबिन मोरिया कराई गई विजय रावल ने बताया कि स्वच्छता अभियान को लेकर प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए।

यहां से शेयर करें