Greater Noida:छात्र-छात्राओं को रोशन करना चाहिए देश का नाम: डॉ पवन

दादरी। डॉ पवन कुमार सिंह ने नए आगुंतक छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीएल बजाज शिक्षण संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। आप सभी को इस सुंदर और सामरिक परिसर की उन्नत सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाना चाहिए और माता-पिता के साथ साथ अपने देश का नाम भी रोशन करना चाहिए। छात्र देश के कर्णधार है, इसलिए देश को आगे ले जाने की जिम्मेदारी छात्र और छात्राओं की है।

यह भी पढ़े : खुलासाः ये है नोएडा की लेडी डाॅन, कंपनी की तर्ज कर भर्ती और काम लूट का

आपके जीवन की यात्रा आज और यही से शुरू हो गई है। उन्होंने छात्रों से कहा कि आप किसी से कम नहीं है। इसलिए भीड़ का हिस्सा न बनकर खुद एक आदर्श बनें। जीएल बजाज शिक्षण संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने कहा कि मंदी के कारण दुनिया भर के लगभग सभी देश प्रभावित हो रहे हैं, व्यावसायिक क्षेत्र की नए लोगों से उम्मीदें बढ़ गई हैं। कंपनियां भर्ती में अतिरिक्त सावधानी बरत रही हैं और इसलिए आपके पीजीडीएम कार्यक्रम की इस दो साल की यात्रा का सभी आवश्यक कौशल से लैस होना जरुरी है। जीएल बजाज संसथान ने अपने परिसर में अत्याधुनिक पुस्तकालयों और अनुसंधान सुविधाओं से लेकर उन्नत प्रयोगशालाओं तक का समावेश किया है। आप सभी उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम लाभ उठाएं, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों में शामिल हों, अपने गुरुओं से मार्गदर्शन लें और हर संभव तरीके से खुद को सशक्त बनाएं। इस दौरान पीजीडीएम  निदेशक डॉ सपना राकेश ने मुख्य अथिति डॉ पवन कुमार सिंह को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

यहां से शेयर करें