Greater Noida: जिम्स अस्पताल के तनावग्रस्त डॉक्टर ने लगाई फांसी
1 min read

Greater Noida: जिम्स अस्पताल के तनावग्रस्त डॉक्टर ने लगाई फांसी

ग्रेटर नोएडा। थाना इकोटेक-1 क्षेत्र के गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में कैंपस में रहने वाले जिम्स के तनावग्रस्त डॉक्टर ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।

यह भी पढ़े : रणबाजार: प्लैनेट मराठी की एक और बोल्ड वेब सीरीज़, टीजर में दिखा जबरदस्त किसिंग सीन 

 

थाना ईकोटेक प्रथम की थाना प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि जिम्स अस्पताल के डॉक्टर अंकित चतुर्वेदी पुत्र अजीत चतुर्वेदी उम्र 36 वर्ष रेडियो लॉजिस्ट थे। वह गौतम बुध नगर यूनिवर्सिटी में कैंपस में रह रहे थे। उन्होंने कैंपस के कमरे में ही किसी कारणवश पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । थाना प्रभारी ने बताया कि वह कई दिनों से परेशान बताए गए थे। इस सबके चलते डाक्टर तनावग्रस्त हो गए। फिलहाल तो पुलिस को यही पता चल पाया है। पुलिस आत्महत्या के अन्य कारणों का पता लगा रही है।

यहां से शेयर करें