Greater Noida road accident: एक हादसे ने ली बाइक सवार तीन भाई बहन की जान, खुशी का माहौल हुआ गमगीन

Road Acciddent :

Greater Noida:  ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा (road accident) हो गया। हादसे में तीन भाई बहनों की मौत हो गई व एक अन्य लड़की घायल है। घटना थाना बीटा-दो क्षेत्र के पास की है। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से परिवार में मातम छा गया है। ये सभी एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: Greater Noida News: जीएल बजाज राष्ट्रीय स्टार्टअप शिखर सम्मेलन शुरू

मृतकों की पहचान सुरेन्द्र सिंह (28), शैली उम्र करीब 26 वर्ष और अंशू उम्र करीब 14 वर्ष के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि ये तीनों कासना से एक शादी समारोह से वापस अपने घर कुलेसरा थाना ईकोटेक-3 जा रहे थे। परीचौक गोलचक्कर के पास किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार देने से उक्त लोग घायल हो गए, जिन्हे नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान सुरेंद्र, शैली व अंशू को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया वहीं एक अन्य सिम्मी का इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि उनकी ओर से घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यहां से शेयर करें