Greater Noida News: जीएल बजाज राष्ट्रीय स्टार्टअप शिखर सम्मेलन शुरू
1 min read

Greater Noida News: जीएल बजाज राष्ट्रीय स्टार्टअप शिखर सम्मेलन शुरू

Greater Noida News। नॉलेज पार्क ग्रेटर नॉएडा स्थित जीएल बजाज सेंटर फॉर रिसर्च एंड इन्क्यूबेशन में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्टार्टअप शिखर सम्मेलन-2024 का  भव्य उद्घाटन किया गया। सम्मलेन में मुख्य अथिति डिजिटल इंडिया कॉपोर्रेशन के निदेशक  एवं डिजिटल इंडिया भाषिणी के सीईओ   अमिताभ नाग ने संबोधित किया। जीएलबीसीआरआई के एडवाइजर डॉ एस पी मिश्रा ने स्वागत अभिभाषण देते हुए कार्यक्रम की रूप रेखा से अवगत कराया।

यह भी पढ़ें: Election-2024: सपा 2024 चुनाव के बाद खोजने से भी नहीं मिलेगी: केशव प्रसाद मौर्य

यह सम्मेलन अगले दो दिनों तक उद्यमिता, नवाचार, भविष्य की संभावनाओं के साथ व्यापक विचारों को एकत्रित करेगा। इस सम्मेलन में जीएल बजाज इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट की 4 टीमों सहित देश भर से 300 से अधिक स्टार्टअप सम्मलित हो रहे है। साथ ही साथ उनस्टॉप, जोहो, अभिब्यूज, फ्लूड वेंचर, ओनेहाश और पेडल स्टार्ट जैसी कई बड़ी कंपनी भी भाग ले रही है। मुख्य अतिथि अमिताभ नाग ने बताया कि प्लेसमेंट्स में 60 फीसदी से अधिक कमी आ चुकी है इस कारण  स्टार्टअप की ओर ध्यान केंद्रित करना जरुरी हैं।  जीएल बजाज एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स  ग्रुप के सीईओ कार्तिकेय अग्रवाल ने कहा कि जीएल बजाज ग्रुप का उद्देश्य इस सम्मेलन से स्टार्टअप संचालन के स्टार्टअपों के लिए सभी आवश्यक साधनों को उपलब्ध कराना, शिक्षाविदों के आपसी तालमेल से स्टार्टअपों के लिए मेंटरिंग, प्रशिक्षण, और संबंधों के विकास करने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम तैयार करना।

यहां से शेयर करें