Greater Noida: । अलग अलग सोसाइटियों में लिफ्ट बीच में रूक जाती है और लोगों की सांसे भी अटक जाीत है। लेकिन इसकी रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नही उठाए जा रहें। बीते दिन यानी शानिवार को महागुन मायवुड्स सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर के नोएडा सेक्टर-63 स्थित कार्यालय पर प्रदर्शन किया। वहां उनकी बात नहीं सुनी गई। इससे नाराज निवासियों ने ग्रेनो वेस्ट में आकर सोसाइटी के बाहर जाम लगा विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। निवासियों का आरोप है कि बिल्डर प्रबंधन मेंटेनेंस शुल्क लेने के बाद भी कार्य नहीं करा रहा है। सोसाइटी की कई लिफ्ट लंबे समय से बंद हैं। पानी और बिजली का बिल भी बकाया है। इससे लोगों को परेशानियां हो रही है। करीब दो घंटे तक जारी रहे विरोध प्रदर्शन के बाद बिसरख पुलिस ने समस्याओं को दूर कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद निवासियों ने विरोध प्रदर्शन बंद कर दिया।
बता दें कि जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उंची इमारतों में लगी लिफ्ट के संबंध में कानून बनाने के लिए सीएम योगी से आग्रह किया था।
यह भी पढ़ें : Greater Noida News:आखिर छात्र क्यों कर रहे सुसाइड, 10 दिनों में 4 केस
महागुन मायवुड् सोसाइटी वालों ने बिल्डर के कार्यालय को घेरा
दरअसल, महागुन मायवुड् सोसाइटी के निवासी शनिवार सुबह सेक्टर-63 स्थित महागुन बिल्डर कार्यालय पर पहुंचे। काफी देर तक प्रदर्शन और नारेबाजी के बाद भी लेकिन बिल्डर की ओर से उनकी बात नहीं सुनी गई। आक्रोशित निवासी ग्रेटर नोएडा वेस्ट पहुंचे। यहां पर निवासियों ने सोसाइटी के बाहर रोड जाम करके अपनी मांगें पूरी कराने पर अड़ गए। निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन शुरू कर दिया। निवासियों ने आरोप गलाया कि सोसाइटी के रखरखाव में लापरवाही बरती जा रही है। हर माह मेंटेनेंस का पैसा दिया जाता है, लेकिन कोई काम नहीं होता है। कई लिफ्ट लंबे समय से बंद पड़ी है और निवासियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रबंधन ने लिफ्ट कंपनी को पूरे पैसा नहीं दिए गए है। सोसाइटी में करीब 7 से 8 लिफ्ट ऐसी हैं जो काम नहीं करती है।
प्रदर्शन से लगा लंबा जमा
ग्रेनो वेस्ट में निवासियों के बिल्डर के खिलाफ मार्ग पर प्रदर्शन करने से लंबा जाम लग गया। निवासियों के जाम लगाने के कारण मार्ग के दोनोें ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इससे वाहन चालकों व सवारों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। पुलिस ने निवासियों को समझाया। इसके बाद यातायात सुचारू करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।