Greater Noida: जिलाधिकारी को उद्योगों की समस्याएं, डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी की बैठक संपन्न
1 min read

Greater Noida: जिलाधिकारी को उद्योगों की समस्याएं, डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी की बैठक संपन्न

Greater Noida: जिले में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए आज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अलग-अलग औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन की ओर से कोषाध्यक्ष शरद चंद्र जैन ने जिलाधिकारी को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। डीएम को बताया कि सिंगारी पेपर कन्वर्टर को सी 17 सेक्टर 80 में भूखंड आवंटित हुआ था, लेकिन कब्जा नहीं मिला। ऐसे में लीज रेंट की छूट के साथ-साथ जब्त की गई बैंक गारंटी वापस दी जाए। औद्योगिक सेक्टर में जगह-जगह टेंपो, ट्रक रेडी-पटरी आदि रहते हैं जिन्हें हटाया जाए। ईएसआई अस्पताल में श्रमिक और उनके आश्रितों को बीमार होने के बावजूद भी प्राइवेट अस्पतालों में रेफर नहीं किया जाता। जिस कारण उन्हें अपने निजी खर्चे पर इलाज करने को मजबूर होना पड़ता है। इसके अलावा कई अन्य समस्याएं भी बताई गई।

यह भी पढ़े : Assembly : उप्र में चल रहे कैंसर संस्थान भाजपा सरकार मजबूत करें : अखिलेश

आज डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता गौतमबुद्ध नगर विवेका सिंह द्वारा जनपद की सहकारिता विभाग की योजनाओं की प्रगति कमेटी के सामने प्रस्तुत की गई।
जिलाधिकारी द्वारा सहकारी समितियों के व्यवसाय में वृद्धि कर लाभ कमाने के उद्देश्य कई योजनाओं यथा बी पैक्स एवं एफपीओ के मध्य एमओयू हस्ताक्षर किया जाना, सामान्य सेवा केन्द्रों की स्थापना, जेनेरिक दवाईयो की पहुँच के लिये जन औषधि की स्थापना, कृषि अवस्थपना निधि योजना के द्वारा गोदामों का निर्माण, कृषि कार्य हेतु ड्रोन की उपलब्धता एवं जल जीवन मिशन के कार्यों के समीक्षा की गयी।

UP News : सदन में विकास,जनहित के मुद्दों पर चर्चा हो-मायावती

जिलाधिकारी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा में सहकारिता विभाग की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने एवं समितियों के सदस्यता वृद्धि, ऋण वितरण एवं वसूली में प्रगति लाये जाने हेतु निर्देशित किया गया, उनके द्वारा जनपद की समस्त सहकारी समितियों में प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र, सीएससी बनाये जाने में पर भी जोर दिया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौतमबुद्ध नगर जनार्दन सिंह, जिला विकास अधिकारी सुधा कुमारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, जिला कृषि अधिकारी, अपर जिला सहकारी अधिकारी दादरी, एडीओ विसरख, सचिव मुख्य कार्यपालक अधिकारी बुलन्दशहरध्गाजियाबाद एव समितियों के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

यहां से शेयर करें